लातेहार
श्रावण माह की पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

NIHIT KUMAR
लातेहार। श्रावण माह की पहली सोमवारी को शहरी समेंत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा.अहले सुबह से ही विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया एवं अपने व परिवार के सुख शांति की कामना की. शहर के बाजारटांड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में प्रात: से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी. यहां प्रात: चार बजे से ही पूजा अर्चना प्रारंभ हो गयी थी. पुजारी मनोज दास शर्मा के सानिध्य में पूजा अर्चना संपन्न करायी गयी. इसके अलावा सोमेश्वर शिव मंदिर लघु सिंचाई विभाग पुजारी संतोष मिश्र के सानिध्य में पूजा अर्चना किया गया. उन्होने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया और उपस्थित श्रद्धालुओं को शिव महिमा के बारे में बताया. 
उन्होने कहा कि श्रावण मास में सोमवार का विशेष महत्व होता है, इस माह में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसके अलावा जुबली चौक, बिजली आफिस व मंडल कारा स्थित शिव मंदिरों मे काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. रेलवे स्टेशन क्षेत्र के बाजारटांड़ स्थित श्री सोमेश्वर शिव मंदिर में भी भक्तों ने भगवान शिव को जल अपर्ण किये. नावागढ के राजा मेदनिया राय के द्वारा बनाये गये शिव मंदिर मे सावन के पहले दिन भक्तो की भीड देखी गयी. पुरोहित ललित मिश्रा ने कहा कि इस मंदिर मे दूर दूर से लोग पूजा करने आते हैं.



