वन विभाग की टीम ने 12 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू किया

लातेहार। वन विभाग की टीम ने एक 12 फीट लंबे और 18 किलोग्राम वजनी अजगर सांप का सफल रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा. जिले के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के परेवाटांड़ टोला में एक विशालकाय अजगर को वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू किया है् गांव के अर्जुन सिंह के घर के पीछे पुआल के ढेर में वह अजगर दिखा था. अर्जुन सिंह ने तुरंत बारेसाढ़ वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही फॉरेस्टर परमजीत तिवारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. टीम में वाइल्डलाइफर शेरा गुप्ता, ट्रैकर अमन कुमार और क्यूआरटी सदस्य मुखराज यादव व लक्ष्मण यादव शामिल थे. ग्रामीण आकाश कुमार ने भी रेस्क्यू में मदद की. टीम ने करीब 30 मिनट की मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. फॉरेस्टर परमजीत तिवारी ने बताया कि अजगर 12 फीट लंबा और 6 इंच मोटा था. इसका वजन करीब 18 किलो था. रेस्क्यू के बाद अजगर को कुम्हरमारा जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. फॉरेस्टर परमजीत तिवारी ने बताया कि यह एक सामान्य भारतीय अजगर है और यह संरक्षित प्रजाति में शामिल है. उन्होने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अजगर से नहीं डरें. बारिश के मौसम में अजगर और अन्य वन्यजीव बस्तियों में आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में सतर्क रहें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें.



