लातेहार
सावन में जंगलों में मिलने वाला खुखड़ी ग्रामीण महिलाओं का आजीविका का सहारा


निहित कुमार
उन्होंने कहा कि यह अपने स्वाद के लिए मशहूर है और महिलाओं के लिए जीवन यापन का एक बेहतरीन माध्यम है. यह प्रकृति पर निर्भर आजीविका की मिसाल भी पेश कर रहा है. ग्रामीण महिलाएं सुबह-सुबह जंगलों में जाकर खुकड़ी चुनती हैं और फिर स्थानीय बाजारों में इसकी बिक्री करती हैं. यह कार्य जोखिम भरा होने के बावजूद उन्हें एक अच्छा आर्थिक सहारा देता है. सरकार और स्थानीय प्रशासन यदि उचित प्रशिक्षण एवं बाजार व्यवस्था उपलब्ध कराए तो यह वन उत्पाद महिलाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार का स्रोत बन सकता है.