लातेहार
जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर लवलेश गंझू ने किया सरेंडर


आशीष टैगोर
तब से ले कर वर्तमान समय तक वह जेजेएमपी में रह कर सब जोनल कमांडर बना और लातेहार और लोहरदगा जिला के लेवी वसूलने का काम करता था.वह एके-47 हथियार ले कर चलता था. उसने अपना हथियार पार्टी में छोड़ दिया है. बता दें कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सुप्रीमा पप्पू लोहरा व सब जोनल कमांडर प्रभात गंझू को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था. पप्पू लोहरा के मारे जाने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि लवलेश गंझू जेजेएमपी की कमान संभालेगा. लेकिन वह पिछले महीने से ही पुलिस के संपर्क में था और आज उसने आत्समपर्ण कर दिया.