
कमरूल आरफी
बालुमाथ (लातेहार)। संघर्ष, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की मिसाल बालूमाथ प्रखंड के कोमर गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण कुमार सिंह ने जेपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर उप समाहर्ता के पद पर पदस्थापित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के बाद एसडीएम रैंक में प्रोन्नत हुए हैं. उनकी इस सफलता से कोमर समेत पूरे बालूमाथ प्रखंड में जश्न का माहौल है. ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने मिठाइयाँ बाँटकर एक-दूसरे को बधाई दी और प्रवीण कुमार सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्रवीण कुमार सिंह की प्रारंभिक शिक्षा कोमर के प्राथमिक विद्यालय से हुई. इसके बाद उन्होंने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बालूमाथ और राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, बालूमाथ से स्कूली पढ़ाई पूरी की.
इंटरमीडिएट की पढ़ाई अन्नदा कॉलेज, हजारीबाग और स्नातक की डिग्री जेजे कॉलेज, झुमरी तिलैया से अर्थशास्त्र (प्रतिष्ठा) में पूरी की. सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले झारखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में भी अपनी सेवा दी है. इसके अलावा वे लातेहार जिले में लिपिक पद पर भी कार्यरत रहे हैं. उन्होंने कठिन परिश्रम और लगन से जेपीएससी परीक्षा पास कर झारखंड प्रशासनिक सेवा में कदम रखा और अंचल अधिकारी से लेकर अब एसडीएम बनने तक का सफर तय किया.

सरकारी सेवा के साथ-साथ प्रवीण कुमार सिंह हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़े रहे हैं. लोगों की समस्याओं को प्रशासनिक स्तर पर मुखरता से उठाने के कारण क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती गई है. प्रवीण कुमार सिंह के पिता सुरेश सिंह बालूमाथ क्षेत्र में फुटबॉल के भीष्म पितामह के नाम से जाने जाते हैं. श्री सिंह लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी के पति हैं. वर्तमान में वे अंचल अधिकारी बलियापुर के पद पर कार्यरत हैं. उनके छोटे भाई पीकेश कुमार सिंह झारखंड सचिवालय में प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में सेवा दे रहे हैं.



