लातेहार
मिशन वात्सल्य योजना को ले कर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


कार्यशाला में बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित स्पॉन्सरशिप योजना से बच्चों को जोड़ने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जो बच्चे अनाथ हैं, एकल माता के बच्चे जिनके पालन पोषण में समस्या हो रही है, जिनके मां-बाप गंभीर बीमारी से ग्रसित है या माता-पिता शत प्रतिशत विकलांगता में शामिल है या कारागार में है उनके बच्चों को तीन वर्ष अथवा 18 वर्ष पूर्ण होने तक योजना से जोड़कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. उन्होने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल विवाह, बाल श्रम और फोस्टर केयर योजना की जानकारी दी. महुआडांड अंचल कार्यालय द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना की योग्य लाभुकों को 75 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया गया.
कैंप में स्पॉन्सरशिप योजना से संबंधित लगभग 40 लाभुकों ने शिविर में भाग लिया. सभी को आवेदन से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई. मौके पर संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत देखरेख एम रजा, नीरज कुमार, महिला पर्यवेक्षिका प्रिस्का कुजूर, सामाजिक कार्यकर्ता जिया उल हक के साथ-साथ आंगनवाड़ी सेविका एवं लाभुकों ने भाग लिया.