लातेहार
सांसद के निर्देश पर सीओ ने बिशुनपुर सड़क में अतिक्रमण की जांच की, हटाने का दिया निर्देश


लातेहार। जिला मुख्यालय से बिशुनपुर मोड़ से केड़ू ग्राम तक बनने वाली सड़क में कई लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. इस सड़क का पीसीसीकरण कराया जा रहा है, लेकिन अतिक्रमण के कारण कई जगहो पर सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. बिशुनपुर के ग्रामीणों ने गत दिनो चतरा सांसद कालीचरण सिंह व विधायक प्रकाश राम को इस समस्या से अवगत कराया था. लोगों ने कहा कि सड़क पूरी नहीं होने के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारिश में लोग कीचड़ और दलदल के बीच सड़क से आवागमन कर रहे हैं. कई बार दुर्घटनायें हो चुकी है.
इस पर सांसद ने अंचलाधिकारी, लातेहार को अतिक्रमण की जांच कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था, ताकि सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा सके. सांसद के निर्देश के बाद अंचलाधिकारी अरविन्द देवाशीष टोप्पो बुधवार को बिशुनपुर रोड की जांच के लिए पहुंचे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो, अंचल अमीन दीपक कुमार, युवा भाजपा नेता मिलन शुक्ला व संतोष पांडेय मौजूद थे. अंचलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश संबंधित ग्रामीणों को दिया है. अंचलाधिकारी ने बताया कि गांव के आठ लोगों के द्वारा सड़क के किनारे सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. उन्हें 17 जुलाई तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. उन्होने बताया कि इससे पहले भी उन्हें नोटिस दिया गया था.