लातेहार
ग्रामीणों ने गौवंशीय पशुधन जब्त कर पुलिस को इतला किया


लातेहार। जिले के मनिका थाना क्षेत्र के कोपे पंचायत के सेमरी गांव में ग्रामीणों ने अवैध ढंग से ले जा रहे गौ वंशीय पशुओं को पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना बुधवार की संध्या तकरीबन सात बजे की है. ग्रामीणों ने देखा कि कुछ लोग गौवंशीय पशु को अवैध रूप से ले जा रहे हैं. ग्रामीणों ने जब उनसे पूछताछ की तो वे कुछ भी सटिक नहीं बता पाये. जब लोगों को लगा कि यह मामला संदिग्ध है तो पुलिस को सूचित किया.
पुलिस को सूचना देते हुए पशुओं को ले जा रहे लोग वहां से भाग खड़े हुए. सूचना मिलने पर मनिका थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और मवेशियों को जब्त कर लिया. जब्त मवेशियों में चार गाय, सात बछड़े और 25 बैल हैं. पुलिस ने कहा कि इन पशुओं को गौशाला भेजा जायेगा.