


चुनाव आयुक्त संतोष रंजन ने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव के एक- एक, संयुक्त सचिव के दो (प्रशासनिक) व (पुस्ताकालाध्यक्ष) कोषाध्यक्ष व सहायक कोषाध्यक्ष के एक-एक तथा पांच कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान किया जायेगा. उन्होने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए राजमणि प्रसाद व लाल अरविंद नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष के लिए पकंज कुमार व बासुदेव कुमार पांडेय, सचिव के लिए संजय कुमार व विक्रांत कुमार सिंह, संयुक्त सचिव (प्रशासनिक) के लिए बनवारी प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, मो अब्दुल सलाम व मिथिलेश कुमार, संयुक्त सचिव ( पुस्तकालयाध्यक्ष) के लिए नरोत्तम कुमार पांडेय व नवीन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष के लिए धीरेंद्र शुक्ला व प्रमोद पांडेय, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए विवेक कुमार गुप्ता व स्वपनिल कुमार सिंह ने अपना-अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है.
जबकि पांच कार्यकारिणी सदस्यो के लिए सविता साहू, रमण कुमार महतो, अरविंद कुमार गुप्ता, अनिल कुमार वर्मा, राजेश यादव, निरंजन प्रकाश मल्लान, वृंद बिहारी यादव ने अपना पर्चा दाखिल किया है. उन्होने बताया कि 18 जुलाई को नामांकन प्रप्रत्रों की जांच की जायेगी. 19 जुलाई को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक नामांकन वापस लिये जायेगें. दोपहर के बाद उम्मीद्वारों के नामों का फाइनल प्रकाशन किया जायेगा. 26 जुलाई की सुबह नौ से अपराह्न एक बजे तक मतदान होगा और उसी दिन अपराह्न 2.30 बजे से मतपत्रों की गिनती की जायेगी.