लातेहार
महिला कॉलेज सड़क की बदहाली से छात्र-छात्राएं परेशान, कीचड़ में फंसी गाड़ियां, परीक्षा में हो रही देरी


लातेहार। :महिला डिग्री कॉलेज में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन कॉलेज जाने वाले मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति ने छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ा दी है। सड़क पर गहरे कीचड़ के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है, जिससे कई गाड़ियाँ फंस गईं और घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। छात्रों और अभिभावकों ने गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि बच्चे घर से नहा-धोकर परीक्षा देने निकलते हैं, लेकिन सड़क की हालत इतनी खराब है कि उनके कपड़े और जूते कीचड़ से खराब हो जा रहे हैं। कई छात्रों को खेतों के रास्ते होकर कॉलेज तक पैदल जाना पड़ा। स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि यह स्थिति संबंधित विभाग और सरकार की उदासीनता का नतीजा है। वर्षों से यह सड़क मरम्मत की बाट जोह रही है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके अलावा कई
छात्रों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराए ताकि आगामी दिनों में परीक्षाएं शांतिपूर्वक और समय पर हो सकें। बता दें कि इस सड़क का पीसीसीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है. कई जगहों पर पीसीसी कर भी दिया गया है, लेकिन इस सड़क में लोगो के द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लेने के कारण सड़क का निर्माण कार्य अधूरा है. इसे ले कर स्थानीय लोगों ने सांसद व विधायक को भी मामले से अवगत कराया था. बाद में अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो ने सड़क का निरीक्षण किया था और अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था.