लातेहार
बारिश ने किया बुरा हाल: घुटनों भर पानी से गुजर रहे हैं लोग, बीमारियो की भी आशंका बढ़ी

लातेहार। नगर पंचायत क्षेत्र के बहेराटांड़ मुहल्ले में सतेंद्र पासवान के घर के पास नारकीय स्थिति हो गयी है. जलजमाव के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. बता दें कि पिछले कई दिनों से लातेहार समेंत आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई मुहल्लों मे जल जमाव हो गया है. सबसे खराब स्थिति बहेराटांड़ की है. यहां लोगों को घुटनों भर पानी के बीच से आवाजाही करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. माता पिता अपने बच्चों को गोद में उठा कर जलजमाव को पार कर रहे हैं. जल जमाव के कारण पानी जनित रोग भी पनपने लगे हैं.
मुहल्ले के सत्येंद्र सिन्हा, आशीष प्रसाद, युगेश्वर राम, संगीता देवी व विनोद यादव आदि ने बताया कि हर साल यहां यही स्थिति होती है. उन्होने बताया कि जल जमाव हटाने के लिए प्रत्येक साल नगर निगम को आवेदन देते हैं. इस साल भी उन्होने 16 जुलाई को नगर पंचायत को आवेदन दिया है. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां वर्षों से एक नाला (ढोढ़हा) बहता है. इस नाले मे सालों भर पानी रहता है. यहां पर पुलिया बनाने की मांग ग्रामीण वर्षों से कर रहे हैं, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है. लोगों ने इस जलजमाव से राहत दिलाने की मांग की है.




