लातेहार
शिवपुरी रोड में जलजमाव,राहगीरों को हो रही है परेशानी

लातेहार। जिला मुख्यालय स्थित जुबली चौक से बाजार तक जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. बीते कुछ दिनों की लगातार बारिश के कारण इस सड़क पर जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे आम लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी सड़क पर ही जमा हो गया है. स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद नगर पंचायत की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
जलजमाव के कारण लोग फिसल कर गिर रहे हैं, बाइक और बच्चो को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है क्योंकि ग्राहक पानी से भरे रास्तों पर आने से बच रहे हैं. लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि आम जनजीवन सामान्य हो सके. बता दें कि यह मार्ग जुबली रोड से साप्ताहिक हाट जाने का एक शॉटकर्ट रास्ता है और इसमें काफी वाहन गुजरते हैं.




