
लातेहार। झारखंड मुक्ति मोर्चा के बालुमाथ प्रखंड के झाबर पंचायत अध्यक्ष आनंद उरांव (30) पिता रामदेव उरांव की मौत शुक्रवार की दोपहर हुई अचानक वज्रपात में हो गयी. आनंद उरांव के मौत पर पूर्व मंत्री सह झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राम और झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने शोक प्रकट किया है और दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. उन्होने कहा कि यह झामुमो के लिए एक क्षति है. वे पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता थे. उन्होने कहा कि इस विषम घड़ी में झामुमो उनके परिवार के साथ खड़ा है. श्री राम ने झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं को आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू ने भी उनकी मौत पर दुख प्रकट किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. जानकारी के अनुसार आनंद उरांव अपनी खेती का काम निपटा कर घर में भोजन कर रहे थे.
इसी क्रम में तेज गर्जना के साथ हुई बारिश व वज्रपात की चपेट मे वे आ गये. घायल अवस्था में आनंद उरांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालूमाथ लाया गया. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रकाश बड़ाइक ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा उरांव की मृत्यु पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख जताया है.

-
वज्रपात से महिला घायल, गंभीर स्थिति में रिम्स रेफर.
झाबर ग्राम में ही शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से शुर्मिला देवी भी घायल हो गई. गंभीर स्थिति में रिम्स रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि वह अपने खेत से वापस घर आ रही थी, इसी क्रम में वह वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गई. घायल महिला शुर्मिला देवी को परिजनों के द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पर चिकित्सक प्रकाश बड़ाइक के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई. स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए घायल महिला को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.



