cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

महिलाओं को नेतृत्‍व में सक्रिय भागीदारी निभाना होगा: उपायुक्‍त 

लातेहार। शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय, नगर भवन लातेहार में ‘सशक्त पंचायत नेत्री अभियान’  विषय पर एक दिवसीय उद्घाटन कार्यशाला का आयोजन किया गया.  इसका उदघाटन उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी  श्रेयांस, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा एवं जिले के मुखिओं ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जब तक महिलाएं नेतृत्व में सक्रिय भागीदारी नहीं निभाएंगी, तब तक वास्तविक सशक्तिकरण संभव नहीं है. महिला ग्राम प्रधान के कामकाज पर न पति और ना ही कोई रिश्तेदार का कोई दखल होगा यह बात महिलाओं को समझने की जरूरत है. ‘सशक्त पंचायत नेत्री अभियान’ के तहत महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आत्मविश्वास के साथ भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य पंचायतों में महिला नेतृत्व को सशक्त बनाना है ताकि वे स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, जल एवं स्वच्छता जैसे विषयों पर प्रभावी निर्णय ले सकें. यह पहल महिलाओं को नेतृत्व में सशक्त बनाकर समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सशक्त महिला का सशक्त और प्रगतिशील समाज के निर्माण में सराहनीय योगदान है।

Advertisement

जब तक महिलाएं सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व नहीं निभाती, तब तक सच्चे मायनों में सशक्तिकरण संभव नहीं है. कार्यशाला के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा संबंधित विषय के उद्देश्य के बारे में बताया गया कि इस प्रशिक्षण द्वारा लिंग आधारित भूमिकाओं और पहचान से जुड़े व्यक्तिगत अनुभवों पर विचार तथा लैंगिक गतिशीलता को प्रभावित करने वाली बाधाओं के निवारण, महिलाओं में निर्णय लेने के प्रक्रिया एवं उसे लागू करना, स्थानीय सुशासन से जुड़े मुद्दों की पहचान और व्यवहारिक समाधान करना तथा महिला प्रतिनिधियों के अधिकार एवं शक्तियों की पहचान कराना है. मौके पर उपरोक्‍त अधिकारियों के अलावा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग दीपक कुमार महतो, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद् अजय कच्छप, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, मुखिया सुनीता देवी आदि मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button