लातेहार
जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
लातेहार। जिले में खेतों की जुताई के दौरान एक ट्रैक्टर पलटने से एक युवा ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. घटना जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ गांव की है. जानकारी के अनुसार केड़ ग्राम निवासी चंदन कुमार खेतों मे ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर खेतों के दलदल में फंस गया. चंदन ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान असंतुलित हो कर ट्रैक्टर पलट गयी और चंदन उसमें दब गया. मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग वहां पहुंंचे और उसे बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. सूचना मिलने पर छिपादोहर पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेजा गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. घटना के बाद से ही चंदन के घर मे कोहराम मचा है. परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. चंदन तीन भाइयों मे दूसरे नंबर पर था और अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी.




