लातेहार
नगर पंचायत की नाली अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू
लातेहार। नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर नगर पंचायत, लातेहार के द्वारा बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्रो के नालियों को अतिक्रमण मुक्त करने की विशेष कार्रवाई शुरू की गयी है. इस अभियान का उद्देश्य है मानसून के दौरान वर्षा जल का सुगम निकासी सुनिश्चित कराना है, ताकि आमजन को जलजमाव व बीमारियों से निजात मिल सके. अभियान के दौरान नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और संबंधित व्यक्तियों को चेतावनी दी गई.
नियम उल्लंघन के चलते एक दुकानदार पर एक हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया. इस कार्यवाही में दंडाधिकारी चार्ल्स गीद, नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, कनीय अभियंता अमित कुमार, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश प्रजापति, क्षेत्र पर्यवेक्षक रणधीर कपूर, पिंटू कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे. नगर प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा कि सार्वजनिक नालियों को अवरुद्ध करने वाले किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि साफ-सफाई और जल निकासी की स्थिति बेहतर बनी रह सके.




