लातेहार
अपराधियों ने चमातू कोलियरी मे मचाया उत्पाद, दो वाहनों में लगायी आग


लातेहार। सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड द्वारा संचालित मगध परियोजना में खनन कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर के दो वाहन डोजर और हाइवा को ‘शुक्रवार की रात्रि अपराधियों द्वारा फूंक दिया गया. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाया है. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार चार से छह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना के संबंध मे जानकारी एकत्र कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार घटना को किसी आपराधिक गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है. ज्ञात हो कि वीपीआर मगध परियोजना में खनन का कार्य आउटसोर्सिंग कंपनी के रूप में करती है. कंपनी आंध्र प्रदेश के सत्तारूढ़ तेलगुदेशम पार्टी के सांसद की है.अपराधियों ने जाते जाते लेवी की मांग को ले कर वहां मौजूद लोगो को धमकी भी दी है.
इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी. एसपी, लातेहार कुमार गौरव ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होने कहा कि पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही हे. शीघ्र ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. उन्होने कहा कि लातेहार पुलिस के द्वारा क्षेत्र में काम कर रहे संवेदक और कारोबारी पूरी सुरक्षा दी जायेगी. बता दें कि पिछले एक महीने में अपराधियों ने ऐसी तीन घटनाओं को अंजाम दिया है. 