लातेहार
शुभम संवाद की खबर का असर: प्रशासन ने तालाब से अतिक्रमण हटाना शुरू किया

लातेहार। शुभम संवाद में खबर प्रसारित होने के कुछ ही घंटे बाद अनुमंडल दंडाधिकारी अजय कुमार रजक के निर्देश पर नगर पंचायत के द्वारा अमवाटीकर रोड में तालाब में किये गये अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नगर प्रशासक राजीव रंजन ने शुभम संवाद को बताया कि जिन्हें नोटिस जारी किया गया था, उनके अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. शेष लोगों का भी अभिलेख खुलेगा और उन्हें नोटिस दी जायेगी. श्री रंजन ने कहा कि किसी भी सूरत में तालाब में अतिक्रमण बरदास्त नहीं किया जायेगा.
बता दें कि अमवाटीकर रोड में सरकारी तालाब में अतिक्रमण कर लिये जाने एवं उसे हटाने की मांग को ले कर एक आवेदन उपायुक्त व नगर प्रशासक, लातेहार को स्थानीय लोगों ने सौंपा था. लोगों ने कहा था कि कुछ लोगों के द्वारा तालाब का अतिक्रमण कर लिया गया है. लोगों अपने नीजि फायदे के लिए तालाब को भर कर रास्ता निकाल रहे हैं. इस खबर को शुभम संवाद ने प्रमुखता से प्रसारित किया था. एसडीएम, लातेहार ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया और उनके निर्देश पर नगर पंचायत के द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण हटाने का काम अगले कुछ दिन जारी रहेगा.




