लातेहार
वृद्ध ने कहा- उसकी पुस्तैनी जमीन पर किया जा रहा है जबरन कार्य, एसपी को सौंपा आवेदन

लातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के कुसुमटोली निवासी वृद्ध लखन लोहार ने पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को ज्ञापन सौंपा है. उसने अपने ज्ञापन मे उसकी जमीन पर जबरन अवैध रूप से निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया है. उन्होने ज्ञापन सौंप कर कार्य रूकवाने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि वह निर्धन व कमजोर व्यक्ति है. कुसुम टोला में सीएस खाता 15, प्लॉट 968, नया खाता संख्या 599, प्लॉट संख्या 1914, रकबा 19 डिसमिल, प्लॉट संख्या 1915, रकबा 57 डिसमिल जमीन उसके पिता मिर्जा लोहार के नाम से वर्ष 1964 में भूदान के रूम में मिली थी.





