लातेहार
अधिवक्ता संजय कुमार ने किया जीत का दावा, कहा मिल रहा है समर्थन

लातेहार। अधिवक्ता संघ, लातेहार के पदधारियों का चुनाव आगामी 26 जुलाई को किया जायेगा. इसके लिए उम्मीदवार अधिवक्ताओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है. अधिवक्ताओं को संपर्क करते और उनके पक्ष में मतदान करने की अपील करते देखा जा रहा है. सचिव पद के उम्मीदवार अधिवक्ता संजय कुमार ने अपनी जीत का दावा किया है.
उन्होने शुभम संवाद से बात करते हुए कहा कि उन्हें अधिवक्ताओं का अपार समर्थन मिल रहा है. अधिवक्ता उन्हें सचिव के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वे अपने पद की गरिमा को बरकरार रखेगें और अधिवक्ताओं के हितों के लिए काम करेगें. बता दें कि 19 जुलाई को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी. किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है.




