लातेहार
सफाई कर्मी की मौत, भाजपा नेताओं ने परिजनों से मुलाकात की


लातेहार। नगर पंचायत के सफाई कर्मी चुन्नी भुइयां की मौत रविवार की सुबह ह्रदय गति रूक जाने से हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह दिवगंत चुन्नी भुईयां के घर गये और परिजनों से मुलाकात की. उन्होने शोकसंत्प्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया और प्रशासन के सहयोग से परिजनों को आर्थिक मदद की.





