लातेहार
आधुनिक पुस्तकालय की मांग को ले कर डीएसई को ज्ञापन सौंपा

निहित कुमार
लातेहार: भाजपा युवा नेता मिलन शुक्ला ने लातेहार जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होने अपने ज्ञापन में लातेहार में एक आधुनिक व व्यस्थित पुस्तकालय खोलने की मांग की है. उन्होने कहा कि लातेहार नगर में एक सुव्यवस्थित पुस्तकालय की नितांत आवश्यकता है. एक ऐसा पुस्तकालय छात्र शांत और तकनीकी रूप से सुसज्जित वातावरण में अध्ययन कर सकें. मिलन शुक्ला ने बताया कि इस पुस्तकालय का उद्देश्य सिर्फ किताबों को एकत्र करना नहीं, बल्कि ज्ञान, शोध और करियर निर्माण के लिए एक केंद्र तैयार करना है.

पुस्तकालय में डिजिटल संसाधन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामग्री, और आधुनिक शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. जिससे सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को समान रूप से लाभ मिल सके. उन्होने कहा कि ऐसा पुस्तकालय होने स आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सशक्त होगी और लातेहार की शिक्षा व्यवस्था में एक मील का पत्थर साबित होगी. स्थानीय लोग और छात्रों ने श्री शुक्ला के इस प्रयास की सराहना की है और उम्मीद जताई ही शीघ्र ही लातेहार में ऐसे पुस्तकालय की नींव रखी जायेगी.




