लातेहार
देवकली देवी को मिला पशुधन योजना का लाभ, 10 लीटर दूध दे रही गाय


लातेहार। मुख्यमंत्री पशुधन योजना 2023-24 के तहत लातेहार प्रखंड के तरवाडीह पंचायत निवासी देवकली देवी को सरकार द्वारा एक उन्नत नस्ल की गाय दी गई. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लातेहार विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद तथा प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र पाल भगत उपस्थित रहे.

पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है. वितरण की गई गाय प्रतिदिन सुबह और शाम मिलाकर लगभग 10 लीटर दूध दे रही है, जिससे देवकली देवी को आय का एक नया स्रोत मिला है. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ग्रामीण पशुपालकों को प्रोत्साहित करने हेतु लगातार विभिन्न योजनाएं चला रही है. देवकली देवी ने सरकार और विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस गाय के माध्यम से अब वे अपने परिवार की आय बढ़ा सकेंगी और बच्चों की शिक्षा व अन्य जरूरतों को भी पूरा कर पाएंगी.




