लातेहार
31 जुलाई तक सीएम एसओई स्कूल में करा सकते हैं नामांकन


लातेहार। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय विद्यालय (एसओई) लातेहार में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11 वीं में नामांकन जारी है. इस आशय की जानकारी विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती ने दी. उन्होने बताया कि सत्र 2025-26 में कक्षा 11 वीं में रिक्त रह गयी सीटों में आगामी 31 जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा. उन्होने बताया कि नामांकन के लिए कला संकाय में न्यूनतम 45 प्रतिशत, विज्ञान में न्यूनतम 70 और वाणिज्य संकाय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य है. श्रीमती भारती ने बताया कि निर्धारित समय के बाद नामांकन नहीं लिया जायेगा. उन्होने नामांकन के लिए शीघ्रता करने की अपील छात्र व अभिभावकों से की है. बता दें कि आधुनिक व नवीन संसाधन युक्त इस विद्यालय में सीबीएसई पैर्टन पर पढ़ाई होती है.





