

लातेहार। पथ निर्माण प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, लातेहार के कार्यपालक अभियंता प्रभाकर सिंह के निर्देश पर पर जिले के गारू प्रखंड के बारेसांढ़ घाटी में सूचना पट्ट लगाया गया. सूचना पट्ट में बताया गया है कि यह एक संर्कीण व भू-स्लखन वाला क्षेेत्र है. बता दें कि पिछले सप्ताह हुई लगातार बारिश में बारेसांढ़ घाटी में भू-स्खलन हुआ था और आवागमन बाधित हो गया था.

हालांकि जानमाल की क्षति नहीं हुई थी. उसी स्थान पर यह सूचना पट्ट लगाया गया है. कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने इस क्षेत्र में लोगों से यात्रा करने के दौरान एहतियात बरतने की अपील की है. उन्होने बताया कि भूस्खलन क्षेत्र में जल्द ही मरम्मत कार्य भी चलाया जायेगा और इन स्थलों को दुरुस्त किया जाएगा.




