लातेहार
कांग्रेस का पलामू प्रमंडल स्तरीय संगठन सृजन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

-

Advertisement नगरीय निकायों में संगठन विस्तार की प्रक्रिया प्रारंभ
-
संगठन जितना मजबूत होगा, उतनी ही मजबूती से जनसेवा की राजनीति आगे बढ़ेगी : डॉ इरफान अंसारी
मयंक विश्वकर्मा
लातेहार। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन सृजन, प्रशिक्षण एवं मंथन कार्यक्रम का आयोजन पलामू प्रमंडल स्तर पर बेतला स्थित जनता लॉज में भव्य रूप से किया गया. यह कार्यक्रम झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा जारी परिपत्र संख्या-108 के आलोक में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में नगरीय निकाय क्षेत्रों में नगर एवं वार्ड कांग्रेस कमेटियों के गठन को लेकर दिशा-निर्देश प्रस्तुत किए गए. इस महत्वपूर्ण बैठक में झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड सह प्रभारी डॉ. सिरीवेलेना प्रसाद, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, एन त्रिपाठी, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू, स्थानीय विधायक रामचन्द्र सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरकत किया.

संगठन विस्तार पर दिया गया जोर
कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रदेश जारी परिपत्र के अंतर्गत नगरीय निकायों में कांग्रेस संगठन को सशक्त बनाने हेतु नगर एवं वार्ड स्तर की समितियों के गठन की प्रक्रिया पर विशेष चर्चा की गई. परिपत्र के अनुसार, नगर/वार्ड कांग्रेस अध्यक्ष चयन समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष, स्थानीय विधायक/पूर्व प्रत्याशी, सांसद/पूर्व प्रत्याशी, पूर्व निकाय चुनाव उम्मीदवार, एवं नगर निकाय क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष शामिल होंगे. यह समिति योग्य एवं सक्रिय नेताओं के नामों की अनुशंसा करेगी। संगठन में 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिलाएं एवं युवाओं को सुनिश्चित करने का स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया गया है.

मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस एक विचारधारा है और हमारी जिम्मेदारी है कि इस विचारधारा को गांव, पंचायत से लेकर शहर के वार्ड स्तर तक मजबूती से स्थापित करें. संगठन जितना मजबूत होगा, उतनी ही मजबूती से जनसेवा की राजनीति आगे बढ़ेगी. नगर निकायों में कांग्रेस की भागीदारी बढ़ाने के लिए हम सबको एकजुट होकर कार्य करना होगा. विधायक रामचन्द्र सिंह ने कहा बरवाडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी निकायों तक कांग्रेस को एकजुट और सशक्त बनाना समय की मांग है. संगठन सृजन की यह पहल स्वागतयोग्य है. मैं हर स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा हूं और जनता के विश्वास को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी जाएगी. उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भी गहन समीक्षा की गई. नगर अध्यक्षों के कार्यों की रिपोर्टिंग, कमेटी गठन की प्रगति, एवं क्षेत्रीय राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा की गई. साथ ही, पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने की रणनीति बनाई गई. इस कार्यक्रम ने कांग्रेस संगठन के अंदरुनी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध किया. बेतला की यह बैठक न केवल संगठन विस्तार का माध्यम बनी, बल्कि आगामी चुनावों की तैयारियों के लिए भी दिशा तय की.





