लातेहार
जनता और सुरक्षा बलों के बीच विश्वास ही देश की असली ताकत: कमाडेंट


लातेहार। सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन के कमाडेंट यादराम बुनकर ने कहा कि जनता और सुरक्षा बलों के बीच विश्वास ही देश की असली ताकत है. उन्होने कहा कि सीआरपीएफ विषम परिस्थितियों में भी लोगों की सुरक्षा के लिए दिन रात तत्पर रहती है. कमांंडेंट श्री बुनकर 23 जुलाई को सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन के द्वारा छिपादोहर थाना क्षेत्र के टोंगरी, लात व हरहे में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. श्री बनुकर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उदेश्य ग्रामीणों के साथ संबंधों को मजबूत करना और उनकी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में योगदान करना है.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पलामू रजें के उप महानिरीक्षक पंकज कुमार मौजूद थे. उन्होने 11 वीं बटालियन के कार्यों की सराहना की. कहा कि टोंगरी में आयोजित यह कार्यक्रम इस बात का उदाहरण है कि सुरक्षा बल जब जनता से जुड़ते हैं तो विश्वास और विकास की नींव मजबूत होती है. यह हमारा सामाजिक दायित्व भी है. उन्होने ग्रामीणों के बीच छाता, साड़ी और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियों का वितरण किया गया.





