
लातेहार। सावन माह में देवघर स्थित बाबाधाम में भगवान शिव को जलापर्ण करने का अपना एक

अलग महत्व है. देश के विभिन्न कोनोें से देवघर बाबाधाम में लोग भगवान शिव को जल अपर्ण करने के लिए पैदल जाते हैं. लातेहार जिला से भी प्रत्येक दिन कावंरियों का जत्था बाबाधाम के लिए प्रस्थान कर रहा है. गुरूवार को भी कांवरियोंय का एक जत्था बाबाधाम के लिए प्रस्थान हुआ. कांवरिये सुल्तानगंज से गंगाजल ले कर पैदल यात्रा करते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचेगें और भगवान शिव को जल अर्पित करेगें. जत्थे मे साकेत, सौरभ, रंजन संदीप, मोहन, रोशन, राहुल और निहित कुमार शामिल हैं. रंजन कुमार इस यात्रा के मुख्य संयोजक हैं.

इस मौके पर कांवरियों में खासा उत्साह देखा गया. उनके बोल बम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. जत्था के सदस्यों ने कहा कि यह यात्रा न सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा का भी संदेश देता है. स्थानीय लोगों ने कांवरियों को शुभकामनाएं दीं और उनके कुशल यात्रा की कामना की.




