गारू
51 किलोमीटर की पदयात्रा कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया


लातेहार। गुरूवार को मानस मणि दीप सेवा संस्थान, सरनाधाम बारेसाढ़, गारू एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित अंतर प्रखंड स्तरीय कांवर जलयात्रा मे काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. श्रद्धालु कांवर लेकर 51 किमी की दूरी तय कर सरनाधाम के शिवलिंग मे जल अर्पित किया. गुरूवार की सुबह कांवरिया लोध फॉल जलप्रपात पहुंचे. बुढ़ा बाबा महादेव की परिक्रमा, दर्शन कर पंडितो के वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच जल उठाया. वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच कांवर की पूजा कर कांवरियां रवाना हुए.

कांवरियों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लातेहार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार एवं बारेंसाढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस तैनात थी. बजरंग दल के विभाग सह संयोजक पलामू प्रमंडल के सूरज साहू के नेतृत्व में बजरंग दल के सदस्य पुरी तरह से मुस्तैद थे. यात्रा बुढ़ा घाघ से प्रारंभ हो लोध, चटकपुर, पंडरीटोली, हामी, रेंगाई, केनाटोली और महुआडांड़ मुख्य बाजार होते राजडंडा, बोहटा, बांसकरचा, अक्सी, चेतमा होते रामसेली गांव के सरनाधाम पहुंचा और शिवलिंग में जल अर्पित किये.




