लातेहार
चार अगस्त को रांची चलने का आह्वन


लातेहार।,राज्य सरकार के वादा खिलाफी से क्षुब्ध सूबे के मूल निवासी 60 हजार सहायक अध्यापक अपने चरणबद्ध आंदोलन के अगले क्रम में आगामी चार अगस्त से विधानसभा का घेराव करेंगे. एकीकृत संघ के लातेहार जिला अध्यक्ष अतुल सिंह एवं महासचिव अनूप कुमार ने बताया कि सरकार सिर्फ वादा वेतनमान देने का कर देती है और जब देने की बारी आती है तो खामोश हो जाती है.

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बेलाल अहमद ने कहा कि आगामी चार अगस्त को पलामू लातेहार गढ़वा हजारीबाग पाकुड़ रामगढ़ के सहायक अध्यापक अपने वेतनमान की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे और फिर अगले दिन अन्य छह छह जिलों के सहायक अध्यापक घेराव करेंगे. इसके बाद भी अगर सरकार मांग पूरी नहीं की तो आगामी शिक्षक दिवस पांच सितंबर को सभी सहायक अध्यापक मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे.




