लातेहार
स्लीपवेल और मैट्रेस के शो रूम का उद्घाटन

लातेहार। लातेहार शहर के मानस पथ में दीपक स्टील एंड फर्नीचर प्रतिष्ठान में स्लीपवैल और मैट्रेस कंपनी का शो रूम का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। उद्घाटन भाजपा नेता राकेश कुमार दुबे, यूनिटी ऑफसेट के प्रोपराइटर राजू रंजन सिंह, अमर इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर अविनाश कुमार और रामचंद्र राम आदि ने संयुक्त रूप से किया. मौके कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक शिशिर कुमार और राजन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

प्रतिष्ठान के संचालक दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में स्लीपवेल और मैट्रेस गद्दा और अन्य उत्पादों का हर रेंज उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही प्रतिष्ठान का लक्ष्य है. भाजपा नेता श्री दुबे ने कहा कि लातेहार में ब्रांडेड कंपनी का शो रूम का खुलना क्षेत्र की समृद्धि का परिचायक है. मौके पर राजेश पाठक, ब्रजेश अग्रवाल, गौरव दास, मनीष कुमार, लक्की विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.





