
लातेहार। नगर प्रशासक राजीव रंजन ने शनिवार को नगर पंचायत के विभिन्न पार्कों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कारगिल पार्क, सिटी पार्क, स्वामी विवेकानंद पार्क, चंदनहीह पार्क एवं डूरूआ पार्क का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कनीय अभियंता, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर एवं नगर प्रबंधक को कारगिल पार्क एवं सिटी पार्क में रंग रोगन एवं लाइट लगाने का निर्देश दिया। स्वामी विवेकानंद पार्क चंदनडीह में रंग रोगन, सभी लाइटों का मरम्मती, कचरा का समय पर उठाव करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, साफ सफाई, बिजली की सुविधा देने का निर्देश दिया।

उक्त सभी कार्यों का निष्पादन 30 अगस्त 2025 तक करने का भी निर्देश दिया गया। पार्क भ्रमण कार्यक्रम में नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, जया लक्ष्मी भगत, सिटी मिशन मैनेजर आनंद किशोर दांगी, कनीय अभियंता संदीप कुमार, अमित कुमार, जयप्रकाश रंजन, विधि सहायक मुकेश कुमार, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर पिंटू कुमार आदि मौजूद थे।





