

लातेहार। कारगिल दिवस के मौके पर 26 जुलाई को शहर के कारगिल पार्क में शहीद स्मारक ( वीर शहीद सैनिक की प्रतीकात्मक प्रतिमा) में माल्यार्पण किया गया. नगर प्रशासक राजीव रंजन समेत नगर पंचायत के अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक में माल्यार्पण किया और अपनी श्रद्धांजलि दी.

मौके पर सिटी मैनेजर जया लक्ष्मी भगत, राजकुमार वर्मा, कनीय अभियंता संदीप कुमार, अमीत कुमार आदि मौजूद थे. नगर प्रशासक राजीव रंजन ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे. अंततः भारतीय सैनिकों ने दुश्मन को हरा कर तिरंगा फहराया था. इसमें कई भारतीय सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था. यह अवसर उन अमर शहीदों को याद करने का है.




