लातेहार
तैलिक साहू समाज की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
Executive meeting of Tailik Sahu Samaj concluded

लातेहार। शहर के थाना चौक स्थित श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को तैलिक साहू समाज के जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजीत साहू ने की. बैठक में समाज को संगठित करने पर बल दिया गया. जिला अध्यक्ष रंजीत साहू ने कहा कि लातेहार जिले में तैलिक साहू समाज का एक बड़ा कार्यक्रम किया जाना है. उसे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक की गई है.

उन्होंने कहा कि लातेहार जिले में समाज काफी मजबूत है. उसे और धार देने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि समाज के लोग जितना मजबूत होंगे, उसे उतना लाभ मिलेगा. प्रमंडलीय महामंत्री धर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि समाज के लोग एकजुट हो और अपने हक अधिकार की लड़ाई एक मंच में आकर लड़े. ताकि समाज के लोगों को इसका फायदा मिल सके.
Advertisement





