

बालूमाथ (लातेहार):- थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा ग्राम में रविवार को दो लोगों के बीच हुई मारपीट के बाद दो संप्रदाय में तनाव की स्थिति बन गई है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सेरेगड़ा में लगने वाले साप्ताहिक हाट में बासो यादव सब्जी खरीद रहा था. इसी बीच नजरे तोहिद मोटरसाइकिल से बाजार पार करने के क्रम में बसु यादव को धक्का लग गया. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई और दोनों के बीच मारपीट आरंभ हो गया.

इसी बीच दोनों पक्ष के लोग भारी संख्या में जुट गए. आपस में धक्का मुक्की आरंभ हो गया तथा बढ़ते तनाव के बाद बाजार में सब्जी, मुर्गी, अंडा,तथा खादय सामग्री बेचने आए दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बाजार आये दुकानदार व गाँव के ग्रामीण अपने-अपने सामान को छोड़कर तो कोई अपने सामान को लेकर इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद अमराडीह पिकेट प्रभारी अभिनव सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वह दोनों पक्षों को समझा बूझकर शांत कराया. समाचार लिखे जाने तक दोनों संप्रदाय के दर्जनों लोग एकत्रित होकर हंगामा कर रहे थे. विगत वर्ष भी दो संप्रदाय के बीच मारपीट में बालूमाथ थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी.

पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि दो लोगों के बीच मारपीट का मामला के बाद हल्का तनाव हुआ था. अमरवाड़ी पिकेट पुलिस पहुँच गया है, तथा बालूमाथ से भी अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. सेरेगड़ा को पूरी तरह से शांत कर लिया गया है. पुलिस हर पहलू पर नजर रख रही है.




