लातेहार
विधायक की अध्यक्षता में गांधी कॉलेज के शासी निकाय की बैठक सम्पन्न
The meeting of the governing body of Gandhi College concluded under the chairmanship of the MLA


-
बैठक के बाद विधायक ने कॉलेज का निया निरीक्षण
लातेहार। शहर के गांधी इंटर महा विद्यालय सभागार में मंगलवार की दोपहर शासी निकाय (Governing Body) की बैठक अध्यक्ष सह विधायक प्रकाश राम की अध्यक्षता मे आयोजित की गई. बैठक में विधायक प्रकाश राम ने महाविद्यालय में छात्र व छात्रों की संख्या में वृद्धि करने, गुणवता पूर्ण पठन पाठन की व्यवस्था करने समेत कई आवश्यक निर्देश महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दशरथ प्रसाद को दिया. बैठक में कॉलेज भवन की मरम्मती और रंग रोगन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. और आवश्यक निर्देश दिए गए.

बैठक के बाद प्रकाश राम द्वारा कॉलेज का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पीने का पानी, शौचालय, पठन पाठन के कमरे समेत छात्र छात्राओं की कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए. विधायक श्री राम कालेज के छात्र छात्रों से रूबरू हुए. उनसे कॉलेज के संबंध में कई आवश्यक जानकारी ली.




