लातेहार
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक संपन्न, लिए गये कई निर्णय


लातेहार। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार प्रबंध समिति की सत्र 2025-26 में पहली बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधि व परीक्षा परिणामों पर चर्चा की गयी. प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में पीएम श्री केद्रीय विद्यालय के छात्र जिला में टॉपर रहे हैं. उन्होने बताया कि छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले, इसके लिए शिक्षकों को नयी शिक्षा नीति के तहत अपडेट किया जाता है और उनका प्रशिक्षण भी कराया जाता है. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए क्रय समिति का अनुमोदन किया गया. इसके अलावा पुराने कंप्यूटर व अन्य क्षतिग्रस्त सामग्रियों का निस्तारण की अनुमति दी गयी. बैठक में कंप्यूटर लैब के लिए दो एसी, पुस्तकालय के पुस्तकेंं,आवश्यक फर्नीचर व अन्य शैक्षणिक व खेल सामग्रियों का क्रय करने के लिए भी प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया.

बैठक में विद्यालय में मेडिकल कैंप का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा विद्यालय के वॉश रूम में लोहे के दरवाजे एवं अन्य खराब उपस्करों को ठीक करने का निर्णय लिया गया. प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में खेल मैदान की नितांत कमी है, इस कारण फुटबॉल या हॉकी जैसे खेल यहां नहीं हो पाते हैं. बैठक में बताया गया कि खेल मैदान को विकसित करने के लिए मैदान के बीच में लगे पेड़ों को कटवाना आवश्यक है और इसके लिए पूर्व में कई बार संबंधित विभाग को पत्राचार किया जा चुका है.




