लातेहार
जंगली हाथियों ने एक युवक की पटक कर जान ली


लातेहार। जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जंगली हाथियों का झुंड जानमाल की क्षति कर रहे हैं. शुक्रवार की अहले सुबह जंगली हाथियों के एक झुंड ने एक युवक की सूंढ़ से पटक कर जान ले ली. घटना जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र की हैं. यहां तासू ग्राम में हाथियों का एक झुंड पहुंचा था. सड़क के किनारे एक झोपड़ी में हाथियों ने हमला किया. वहां विनय भुइयां नामक एक युवक सो रहा था. एक हाथी ने विनय को अपने सूंढ़ में लपेट कर बाहर फेंक दिया. कुछ देर तक वहां उत्पात मचाने के बाद हाथी वहां से चले गये.

विनय भुइयां की कमर की हड्डी टुट गयी थी. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद वनों के क्षेत्र पदाधिकारी नंद कुमार महतो मौके पर पहुंचे. उन्होने तत्काल सहायता के रूप में 40 हजार रूपये परिजनों को दिया. कहा कि शेष राशि व मुआवजा कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दी जायेगी. मृतक की पत्नी ननकी देवी ने बताया कि उसे एक सरकारी आवास मिला था और वे उसका निर्माण करा रहे थे. बगल की झोपड़ी में उसका पति सोया था. इधर रेंजर श्री महतो ने बताया कि विनय उस झोपड़ी में शराब बेचता था और शराब की महक के कारण ही हाथी वहां पहुंचे थे.




