लातेहार
मेरा युवा भारत ने गांधी इंटर कॉलेज में किया कार्यशाला का आयोजन


लातेहार। शुक्रवार को मेरा युवा भारत, लातेहार ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) के तत्वावधान में जिला मुख्यालय के राजहार स्थित गांधी इंटर कॉलेज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में छात्र व छात्राओं को भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और इससे लाभ उठान की अपील की गयी. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ल्वालित कर किया गया.

मेरा युवा भारत की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होने कहा कि युवाओं के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है. इन योजनाओं की जानकारी होने पर वे इनका अधिक लाभ उठा सकते है. महाविद्यालय के प्राचार्य दशरथ साहू ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में जागरूकता आती है और वे राष्ट्र निर्माण की दिशा में सजगता से कदम बढ़ा सकते है. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम गौरव कुमार ने युवाओं को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं स्वाथ्य सम्बंधित अन्य योजनाओं की जानकारी दी.

जिला उद्योग केंद्र ,लातेहर के ईओडीबी मैनेजर कुणाल शाहदेव ने पीएम विश्वकर्मा योजना एवं पीएम रोजगार सृजन योजना की पहलुओं पर अपनी बात रखी. भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि प्रतीक कुमार ने पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, स्टार्ट उप इंडिया और युवाओं की लिए वित्तीय सहायता की प्रकिया को सरलता से समझाया. कार्यक्रम का मंच संचालन मनीष कुमार गौतम ने किया. मौके पर व्याख्याता प्रो संजय कुमार सिन्हा के अलावा कॉलेज के छात्र व छात्रायें मौजूद थे.




