लातेहार
सीएससी सदस्यों को दी गयी कई जानकारियां


लातेहार। सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रशिक्षक जेएसएलपीएस कुलदीप सोनी और सीएससी रांची सोनेलाल ने सीएससी केंद्रों के माध्यम से होने वाले ऑनलाइन कार्यों की जानकारी दी. उन्होने बताया कि सीएससी केंद्रों से डिजिटल भुगतान किया जा सकता है.

सीएससी एक डिजिटल वॉलेट है जो सीएससी ऑपरेटरों को वित्तीय लेनदेन करने की अनुमति देता है. इससे मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, यात्रा टिकट बुकिंग और बीमा प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है. सीएसीस केंद्र से यूपीआई एवं एइपीएस जैसी सेवाओं का उपयोग करके धन हस्तांतरण की सुविधा प्रदान की जाती है.यह नागरिकों को डिजिटल लेनदेन करने के लिए एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करते हैं.




