लातेहार
आरबीआई ने किया वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन


लातेहार। भारतीय रिजर्व बैंक, रांची के तत्वावधान में एक अगस्त को जिले के महुआडांड़ में क्षेत्र स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय रिज़र्व बैंक, झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह मौजूद थे. अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम), लातेहार ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक श्री सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग ओम्बड्समैन योजना तथा आम लोगों के व्यापक वित्तीय हित से जुड़ी अन्य कई योजनाओं की जानकारी दी. उन्होने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, स्टैंड-अप इंडिया योजना की जानकारी दी और डिजिटल बैंकिंग से लोगों को अवगत कराया.

उन्होने कहा कि वित्तीय साक्षरता एक ऐसा विषय है जो हमारे जीवन के प्रत्येक पहलू को प्रभावित करता है. हमारे समाज के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. वित्तीय साक्षारता का अर्थ है अपने धन के बारे में समझदारी से सोचना और उसका कुशलतापूर्वक प्रबंधन करना तथा अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करना है. यह केवल धन अर्जित करने के बारे में नहीं है बल्कि उसका सही तरह से उपयोग करने, बचाने, निवेश करने और जोखिमों से बचने के बारे मे आवश्यक ज्ञान एवं सजगता है.




