लातेहार
एसवीएम ने किया गया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन


लातेहार। शहर के धर्मपुर पथ में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में विद्यालय के कक्षा 10 वीं में अध्यापन करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. इन सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने मैट्रिक परीक्षा- 2025 में छात्रों को न सिर्फ शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कराया बल्कि लातेहार जिला टॉप 10 में अधिसंख्य विद्यालय के छात्रों को शामिल करा कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया.

इसके पूर्व 2024 के मैट्रिक परीक्षा में भी शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्रथम श्रेणी के साथ हुआ था और विद्यालय के छात्र झारखंड राज्य टॉप 10 में भी शामिल हुए थे. समारोह में जिन शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया उनमें ओंकारनाथ सहाय, राधे श्याम मिश्रा, रितेश रंजन गुप्ता, धर्म प्रकाश प्रसाद, फूलचंद सिंह, कपिल देव प्रमाणिक, रेनू गुप्ता, मधु कुमारी और रजनी नाग का नाम शामिल है.




