लातेहार
सासंद प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा, न्याय की गुहार लगायी


लातेहार। जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र की ग्राम डाढ़ा की पार्वती देवी ने सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है. पार्वती देवी की अस्वस्थता के कारण उनकी पुत्री ने यह ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि को सौंपा. इससे पहले पार्वती देवी ने उपायुक्त, लातेहार को भी ज्ञापन सौंप चुकी है. उन्होने अपने आवेदन में बताया है कि वह आंगनबाड़ी केंद्र डाढ़ा-II में सेविका के पद कार्यरत थी और प्रतिदिन केंद्र का संचालन कर रही थी.

इसी बीच पिछले छह मई को पर्यवेक्षिका के द्वारा उनके वाट्ससएप्प नंबर पर सेवानिवृति का आदेश भेजा गया और उन्हें बिना किसी सूचना के कार्य से हटा कर सुषमा कुंवर को प्रभार दे दिया गया. पर्यवेक्षिका ने उसे बताया कि आपकी उम्र सेवानिवृति की हो चुकी है, इसलिए आपको हटाया गया है. पार्वती देवी ने बताया कि उसकी उम्र अभी सेवानिवृति की नहीं हुई है.




