लातेहार
11 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया


लातेहार। पलामू टाइगर रिजर्व दक्षिणी वन प्रमंडल के गारू प्रखंड के बारेसांढ़ रेंज के पहाड़कोचा गांव में शनिवार को एक 11 फीट लंबा विशालकाय अजगर देखा गया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. जानकारी मिलते ही रेंज प्रभारी वनपाल परमजीत तिवारी, ट्रैकर लक्ष्मण यादव और स्थानीय युवा मौके पर पहुंचे. सावधानीपूर्वक रेस्क्यू अभियान चला गया और अजगर को सुरक्षित पकड़ा गया.

रेस्क्यू टीम ने बड़ी तत्परता और कुशलता के साथ अजगर को किसी भी क्षति के बिना जंगल में छोड़ दिया. इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में शेरा कुमार, अमन कुमार और पवन सहित कई ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई. वन विभाग ने सभी सहयोगियों का आभार जताया. उन्होनेलोगों से अपील की कि यदि वे तरह के वन्य जीव देखें तो घबराएं नहीं, बल्कि तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दें, ताकि उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा जा सके.




