लातेहार
देश की मजबूती के लिए कांग्रेस के नेतृत्व की जरूरत: पंकज तिवारी


बालूमाथ (लातेहार)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटि के द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत झारखंड नेतृत्व के निर्देश पर बालूमाथ प्रखंड कमिटी द्वारा रविवार को बैठक आयोजित की गयी. ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी के गठन के लिए रविवार को बालू पंचायत के चम्पा टोला में बालूमाथ पश्चिमी मंंडल अध्यक्ष करमदेव भगत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला मीडिया प्रभारी सह प्रखंड पर्यवेक्षक पंकज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस कमजोर हुई तो देश में सम्प्रदायिक ताकतें मजबूत हुई.

कांग्रेस के संगठन विस्तार और जमीनी स्तर पर कांग्रेस मजबूतति से देश मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व करके कमिटी का गठन कर राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करें. उन्होने कहा कि देश की मजबूरी के लिए कांग्रेस का नेतृत्व आवश्यक है. प्रखंड अध्यक्ष मो आमिर हयात ने कहा कि पंचायत कांग्रेस कमिटी का गठन बैठक का उद्देश्यहै. पंचायत स्तर तक पार्टी के विचारधारा और नीति-सिद्धांतों को सशक्त रूप से स्थापित करना है. देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है. कांग्रेस विचारधारा ही देश को मजबूती प्रदान किया है और आगे भी करेगा.




