lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

बरवाडीह रेलवे एसी व एसटी कर्मचारी संघ ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

Advertisement

बरवाडीह ( लातेहार)। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद ऑल इंडिया एसी व एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बरवाडीह रेलवे स्थित संघ के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस अवसर पर वरीय अधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. दिशोम गुरू के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की गई और उनकी स्मृति में दो  मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया.

Advertisement

कार्यक्रम में एसी/एसटी रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार रजक, सचिव जीबी माथुर, समन्वयक अमरकांत गौतम, प्रेम कुमार, पंकज कुमार, एएस. लकड़ा, बीएस कुजूर, राजेश कुमार, एके पाहन, टिंकू कुमार और रमेश राम सहित कई सदस्य उपस्थित थे. इसके अलावा आंबेडकर विचार मंच के मुख्य संरक्षक श्रीराम, पप्पू कुमार पासवान और अन्य रेलवे कर्मी भी मौजूद रहे. इस दौरान अध्यक्ष आनंद कुमार रजक ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की आवाज थे. उनका जीवन संघर्ष और समर्पण का प्रतीक है. हम सभी मिलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे. सभी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के समाज, आदिवासी अधिकारों और संघर्ष में किए गए योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

Advertisement
Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button