SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथ

उपायुक्त को आवेदन देकर जमीन को कब्जेधारियों से मुक्त कराने की मांग

Latehar By giving application to the Deputy Commissioner, demand to free the land from the occupants

कमरूल आरफी

बालूमाथ (लातेहार)।  उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को मंगलवार को आवेदन देकर अपनी जमीन को कब्जेधारियों से मुक्त कराने की मांग बालूमाथ अंचल के कोलपटिया निवासी दिनेश कुमार पांडेय, भोलानाथ पांडेय व भुनेश्वर पांडेय ने की है. उपायुक्त को सौंपे आवेदन में आवेदकों ने खाता न 74, प्लॉट नं 467, रकबा 5.69 ए जो मीना देवी, पति भोलानाथ पाण्डेय, स्क्मणी देवी, पति भुनेश्वर पाण्डेय, कांति देवी, पति दिनेश कुमार पाण्डेय के नाम जमीन रेंट रूल के आधार पर लगान रसीद कटा हुआ बताया है. उक्त जमीन 1976 के सर्वे में अनिरुद्ध पाण्डेय एवं राजेंद्र पाण्डेय के नाम से खतियान बना हुआ बताया गया है.

Advertisement

आवेदकों के अनुसार गांव के कुछ लोगों के द्वारा गलत मंशा के तहत जमीन कब्जा लेने व कब्जा मुक्त करने की बात कहने पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है. आवेदनकर्ताओं ने कहा है कि अनिरूध पाण्डेय व राजेन्द्र पाण्डेय दोनो सगे भाई हैं. दोनों का अलग अलग खतियान है. जिसका पूर्व का खाता नं 11, प्लॉट नं 195 में रकबा 1.54 ए दर्ज है. राजेन्द्र पाण्डेय दशकों पहले अपने हिस्से की जमीन बेचकर कहीं दूसरे स्थान पर चले गए हैं. उक्त पुराने खाते की जमीन का नया खात नं47 राजेन्द्र पाण्डेय के नाम से प्लॉट नं 366, 370, 373 दर्ज है.

Advertisement

अनिरूध पाण्डेय के नाम प्लॉट नं 361, 369, 374 है. कर्मचारी और अंचल के अन्य लोगों के द्वारा खतियान में 25.5 डी का नक्सा बना कर 374 का रसीद अकल महतो एवं सोहर महतो के नाम निर्गत कर दिया गया था. संतोशी यादव और चमन यादव को आवेदकों के पिताजी के द्वारा 10 से 15 डी जमीन जोत कोड करने के लिए दिया गया था. बगल में आवेदकों की रैयती जमीन है. उसी आधार पर सर्वे में खतियान बना है. गांव के ही लालजी यादव, प्रकाश यादव, रामधानी यादव, कुलदीप यादव, नान्हु यादव, मनोज यादव, चमन यादव, संतोषी यादव, लोचन ठाकुर, चैतलाल ठाकुर, सोहर यादव, अकल यादव व अन्य के द्वारा सर्वे में नाम पर जमीन कब्जे का प्रयास किया गया. इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक को दी गई थी.

Advertisement

जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप गांव के लोगो के द्वारा अनावश्यक दबाव बनाने के लिए महोदय को आवेदन देकर स्कूल व तालाब की बंदोबस्ती करा लेने के आरोप लगाया गया था. इसमें मुख्य रूप से कर्मचारी व जमीन दलाल की भूमिका संदिग्ध है. जिसमें स्कुल एवं आंगन बाड़ी जमीन का जिक्र भी किया गया है. उक्त भूमि में स्कुल तालाब है ही नहीं. स्कुल की जमीन का खाता नं74, प्लॉट नं524, रकबा 91 डी है. तालाब का प्लॉट सं521, 522, 523 है. आवेदनकर्ताओं ने निष्पक्ष जांच कराकर कब्जेधारियों से जमीन मुक्त कराने की मांग उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से की है.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button