बालुमाथ
उपायुक्त को आवेदन देकर जमीन को कब्जेधारियों से मुक्त कराने की मांग
Latehar By giving application to the Deputy Commissioner, demand to free the land from the occupants

कमरूल आरफी
बालूमाथ (लातेहार)। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को मंगलवार को आवेदन देकर अपनी जमीन को कब्जेधारियों से मुक्त कराने की मांग बालूमाथ अंचल के कोलपटिया निवासी दिनेश कुमार पांडेय, भोलानाथ पांडेय व भुनेश्वर पांडेय ने की है. उपायुक्त को सौंपे आवेदन में आवेदकों ने खाता न 74, प्लॉट नं 467, रकबा 5.69 ए जो मीना देवी, पति भोलानाथ पाण्डेय, स्क्मणी देवी, पति भुनेश्वर पाण्डेय, कांति देवी, पति दिनेश कुमार पाण्डेय के नाम जमीन रेंट रूल के आधार पर लगान रसीद कटा हुआ बताया है. उक्त जमीन 1976 के सर्वे में अनिरुद्ध पाण्डेय एवं राजेंद्र पाण्डेय के नाम से खतियान बना हुआ बताया गया है.

आवेदकों के अनुसार गांव के कुछ लोगों के द्वारा गलत मंशा के तहत जमीन कब्जा लेने व कब्जा मुक्त करने की बात कहने पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है. आवेदनकर्ताओं ने कहा है कि अनिरूध पाण्डेय व राजेन्द्र पाण्डेय दोनो सगे भाई हैं. दोनों का अलग अलग खतियान है. जिसका पूर्व का खाता नं 11, प्लॉट नं 195 में रकबा 1.54 ए दर्ज है. राजेन्द्र पाण्डेय दशकों पहले अपने हिस्से की जमीन बेचकर कहीं दूसरे स्थान पर चले गए हैं. उक्त पुराने खाते की जमीन का नया खात नं47 राजेन्द्र पाण्डेय के नाम से प्लॉट नं 366, 370, 373 दर्ज है.

अनिरूध पाण्डेय के नाम प्लॉट नं 361, 369, 374 है. कर्मचारी और अंचल के अन्य लोगों के द्वारा खतियान में 25.5 डी का नक्सा बना कर 374 का रसीद अकल महतो एवं सोहर महतो के नाम निर्गत कर दिया गया था. संतोशी यादव और चमन यादव को आवेदकों के पिताजी के द्वारा 10 से 15 डी जमीन जोत कोड करने के लिए दिया गया था. बगल में आवेदकों की रैयती जमीन है. उसी आधार पर सर्वे में खतियान बना है. गांव के ही लालजी यादव, प्रकाश यादव, रामधानी यादव, कुलदीप यादव, नान्हु यादव, मनोज यादव, चमन यादव, संतोषी यादव, लोचन ठाकुर, चैतलाल ठाकुर, सोहर यादव, अकल यादव व अन्य के द्वारा सर्वे में नाम पर जमीन कब्जे का प्रयास किया गया. इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक को दी गई थी.




