SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

राष्‍ट्रीय खेल दिवस पर आज होगा वॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

30 अगस्त को ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगितायें होगीं

Advertisement

लातेहार। जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड रांची के निदेश के आलोक में जिले में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बालक व बालिका वॉलीबॉल व बैडमिंटन खेलों का आयोजन जिला प्रशासन, लातेहार द्वारा किया जाएगा. जबकि 30 अगस्त को कबड्डी, रस्सा कस्सी, ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा और पुरस्कार वितरण किया जाएगा.
विस्तृत कार्यक्रम:-

29 अगस्त 2025

वॉलीबॉल
अपराह्न : 3:00 बजे से
(जिला स्टेडियम, लातेहार वॉलीबॉल खेल मैदान)
(10 वर्ष से 19 वर्ष तक बालक/बालिका)
नोडल – प्रवीण मिश्रा- 9431556400

बैडमिंटन
प्रातः 10:30 बजे से
(केंद्रीय विद्यालय का  बैडमिंटन खेल मैदान, लातेहार)
10 वर्ष से 19 वर्ष तक बालक/बालिका (डबल)
नोडल – वाहिद अंसारी- 8825125636

30 अगस्त 2025
आर्म रेसलिंग (पंजा)
अपराह्न 4:00 बजे से
(भारत माता भवन, लातेहार)
ओपन- महिला/पुरुष
नोडल – आसिफ अली- 7903021966 (जिम ट्रेनर)

Advertisement

कबड्डी
30 अगस्त 2025
प्रातः 10:00 बजे से
(जिला स्टेडियम, लातेहार)
10 से 19 वर्ष बालक/बालिका)
नोडल- कमलेश उरांव- 7903072052

रस्सा कस्सी
30 अगस्त 2025
प्रातः 10:00 बजे से
(जिला स्टेडियम, लातेहार)
10 से 19 वर्ष बालक/बालिका)
नोडल – प्रवीण मिश्रा – 9431556400

बालक व बालिका हॉकी मैच

30 अगस्त 2025
प्रातः 9:30 बजे से
(संत जोसेफ +2 उच्च विद्यालय, महुआडांड़, लातेहार)
नोडल – पीटर किंडो- 9199322875, अमिता रंजना मिंज-7858882508 सरिता एक्का- 8757015778 सुधीर खाखा- 6207683905

सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा।

सभी खेलों के प्रतिभागी जिला खेल कार्यालय, लातेहार में अपना या अपने टीम का निःशुल्क नामांकन कराएंगे। विशेष जानकारी हेतु लखेश्वर मंडल (जिला खेल समन्वयक) 87893 03968 से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता

कार्यक्रम

गुलेल (पुरुष एवं महिला)
भार दौड़ (पुरुष एवं महिला)
घड़ा दौड़ (पुरुष एवं महिला)

30 अगस्त 2025
प्रातः 10:00 बजे से
(जिला स्टेडियम, लातेहार)
नोडल – लखेश्वर मंडल (जिला खेल समन्वयक) 87893 03968

गुलेल, भार एवं मटका दौड़ के सभी के विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा।

Advertisement
Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button