lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

हिन्दू महासभा ने महुआडांड़ बंद वापस लिया

लातेहार। हिंदू महासभा, महुआडांड़ ने अनिश्चितकालीन बंद वापस ले लिया. इसकी जानकारी देते हुए महुआडांड़ हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी व महुआडांड एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया के साथ हिन्दू महासभा के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक हुई. दोनो बैठकों में हमें आश्वासन दिया गया कि उक्त बैगई स्थल पर कोई भी संगठन निर्माण कार्य नही करेगा. उक्त स्थल पर कोई भी सरना समाज के लोग अपनी पंरपरा के अनुसार पुजा पाठ कर सकते हैं. किसी को रोक नही रहेगा. उक्त स्थल बैगा का है और बैगा का ही रहेगा. उनके बिना मर्जी के कोई कार्य नही होगा. इसके बाद स्थानीय दुर्गा बाड़ी परिसर में हिन्दू महासभा की बैठक हुई.  सर्वसम्मति से बंद को वापस लेने का निर्णय लिया गया. अध्‍यक्ष श्री जायसवाल ने बंद के दौरान सहयोग करने के लिए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button