लातेहार
एसओई लातेहार ने जीता गोल्ड मेडल

लातेहार। जिला मुख्यालय के स्टेडियम रोड अवस्थित जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय, लातेहार ने विद्यालय प्रमाणीकरण राउंड-1 में गोल्ड मेडल हासिल किया है. बता दें कि राज्य में विद्यालय प्रमाणीकरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है.

प्रत्येक वर्ष दो राउंड में विद्यालयों का चयन किया जायेगा. पूर्व में एसओपी के आलोक में राउंड-1 का आयोजन मई एवं जुलाई में किया गया था. इसके तहत कुल 49 विद्यालयों ने स्वर्ण, 467 विद्यालयों ने रजत एवं 27 विद्यालयों ने कास्य श्रेणी प्राप्त किया है. राउंड-1 में कुल 741 विद्यालयों में से 453 विद्यालयों का चयन विभिन्न श्रेणियों में किया गया है.

जबकि 198 विद्यालय प्रथम राउंड में असफल घोषित किये गये है. चयनित विद्यालयों मे 77 सीएम एसओई, 220 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय एवं पीएम श्री के 246 विद्यालय शामिल हैं. लातेहार जिले से एसओई, लातेहार व उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरईडीह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है.

विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती व उप प्राचार्य नरेंद्र पांडेय इसे विद्यालय के शिक्षक व छात्रों के संयुक्त प्रयास का परिणाम बताया है. उन्होने कहा कि सामुहिक प्रयास से ही यह उपलब्धि विद्यालय को हासिल हो पायी है. उन्होने इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष टैगोर व उपाध्यक्ष दीप्ति कुमारी ने भी विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी है. उन्होने कहा कि एसओई, लातेहार के कुशल प्रबंधन एवं संचालन के कारण ही यह उपलब्धि हासिल हो पायी है.





